Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दक्षिण भारत के दो चैनलों पर लगा प्रतिबंध हटा, प्रकाश जावड़ेकर बोले- मोदी सरकार करती है प्रेस स्वतंत्रता का समर्थन

दक्षिण भारत के दो चैनलों पर लगा प्रतिबंध हटा, प्रकाश जावड़ेकर बोले- मोदी सरकार करती है प्रेस स्वतंत्रता का समर्थन

0
392

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रकाश जावडेकर ने केरल के टीवी समाचार चैनलों, एशियानेट न्यूज और मीडिया वन पर लगाया गया 48 घंटे का प्रतिबंध हटा दिया है. दोनों चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- ‘हमने दोनों समाचार चैनलों पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया है. मोदी सरकार हमेशा से प्रेस स्वतंत्रता का समर्थन करती है.’

जावड़ेकर ने यह भी कहा, चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध लगाए जाने पर पीएम ने भी पूछताछ की और चिंता जताई. ये कैसे हुआ हम इसकी जांच करेंगे, संबंधी अधिकारियों से पूछताछ करेंगे. मोदी सरकार हमेशा प्रेस स्वतंत्रता की हिमायती रही है. दिल्ली जाने के बाद मैं इसकी जांच करुंगा.

मालूम हो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की कवरेज को लेकर केरल के दो समाचार चैनलों के प्रसारण पर शुक्रवार को 48 घंटे की रोक लगा दी थी और कहा था कि इस तरह की खबर से ‘साम्प्रदायिक विद्वेष’ बढ़ सकता है. मंत्रालय ने देशभर में किसी भी प्लेटफार्म से दोनों चैनलों के प्रसारण एवं पुनर्प्रसारण पर छह मार्च शाम साढ़े सात बजे से आठ मार्च शाम साढ़े सात बजे तक के लिए रोक लगाई थी. लेकिन 7 मार्च की सुबह ही इसपर से प्रतिबंध हटा लिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-foreign-minister-s-jaishankar-speaks-in-global-business-summit/