Gujarat Exclusive > गुजरात > बनासकांठा: मां ने 4 बच्चों के साथ नहर में कूदकर की आत्महत्या, माता समेत 2 मासूमों की मौत

बनासकांठा: मां ने 4 बच्चों के साथ नहर में कूदकर की आत्महत्या, माता समेत 2 मासूमों की मौत

0
925

गांधीनगर: बनासकांठा जिला के थराद नहर में एक ही दिन में छह लोगों ने मौत की छलांग लगा दी. सबसे चौंकाने वाले मामले में एक मां ने अपने 4 मासूम बच्चों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. मां समेत दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि अन्य दो बच्चों को बचा लिया गया है. वहीं एक अन्य घटना में एक युवक ने भी नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली. banaskantha mother suicide

बनासकांठा के थराद के चौथानेसडा गांव से गुजरने वाली मुख्य नहर में एक महिला अपने चार बच्चों के साथ किसी कारणवश कूद गई. हालांकि महिला को नहर में कूदते देख स्थानिक लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव काम शुरू कर दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 2 बच्चों को बचा लिया जबकि माता समेत 2 मासूम बच्चों की डूबने की वजह से मौत हो गई. banaskantha mother suicide

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानिक अस्पताल में भेज दिया है. मां के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 29 वर्षीय दीवालीबेन परमार बनासकांठा निवासी के रूप में हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच को तेज कर दिया है. banaskantha mother suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-class-12-result-declared/