पालनपुर: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद राज्य के ज्यादातर अस्पतालों पर बोझ बढ़ गया है. Banaskantha oxygen deficiency 8 deaths
स्थिति यह है कि अस्पताल में भर्ती होने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है. अहमदाबाद सहित अलग-अलग जिला में मौजूद सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही है. Banaskantha oxygen deficiency 8 deaths
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बनासकांठा में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत हो गई. पालनपुर और डिसा के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण 8 मरीजों की मौत हो गई है.
ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत Banaskantha oxygen deficiency 8 deaths
बनासकांठा में अफरा तफरी का माहौल उस वक्त देखा गया जब ऑक्सीजन की आपूर्ति अचानक थप्प पड़ गई. पालनपुर और चंडीसर में मौजूद ऑक्सीजन संयंत्रों के बाहर वाहनों की लंबी कतार देखी गई.
मिल रही जानकारी के अनुसार डिसा में मौजूद प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे 5 मरीज और पालनपुर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण तीन की मौत हो गई.
स्वास्थ्य अधिकारी ने दी सफाई
ऑक्सीजन की कमी की वजह से 8 लोगों की मौत का मामला सामने आने पर बनासकांठा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जिग्नेश हरीयाणी ने बताया कि ” डिसा में प्राइवेट अस्पताल में 2 मरीजों की मौत हार्ट अटैक जबकि 3 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है.” Banaskantha oxygen deficiency 8 deaths
देश में कोरोना की स्थिति Banaskantha oxygen deficiency 8 deaths
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 14 हजार 835 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 2104 लोगों की मौत दर्ज की गई.
आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार के पार पहुंच गई है.
जबकि 2100 से ज्यादा नई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 84 हजार 657 हो गई है. Banaskantha oxygen deficiency 8 deaths
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehsana-11-days-lockdown/