Gujarat Exclusive > गुजरात > बनासकांठा जिले की डीसा सबजेल के 15 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

बनासकांठा जिले की डीसा सबजेल के 15 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

0
109

गांधीनगर: बनासकांठा जिला के डीसा में मौजूद सबजेल के 15 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. डीसा सबजेल में बंद कैदियों की हल्का बुखार और सर्दी के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य कैदियों में डर का माहौल पैदा हो गया है.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,941 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3449 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 8,31,855 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हो चुके हैं. दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद रिकवरी रेट घटकर 93.92 फीसदी पहुंच गया है. लंबे अरसे बाद कोरोना की वजह से गुजरात में बीते 24 घंटों में 4 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा नए केस अहमदाबाद नगर निगम में 3843, सूरत नगर निगम में 2505, वडोदरा नगर निगम में 776, राजकोट नगर निगम में 319, सूरत ग्रामीण में 265, वलसाड में 218, भरूच में 217, गांधीनगर नगर निगम में 150, नवसारी में 147, भावनगर नगर निगम में 130, कच्छ में 105, मोरबी में 102, आणंद में 98, गांधीनगर ग्रामीण में 94, खेड़ा में 94, वडोदरा ग्रामीण में 86, जामनगर नगर निगम में 77, मेहसाणा में 63, अहमदाबाद ग्रामीण में 61 नए मामले सामने आए हैं.

अगर कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में कोरोना के दैनिक मामलों में जारी वृद्धि के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 43,726 हो गई है. इनमें से 51 वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 43,675 मरीजों की हालत स्थिर है. लेकिन खतरे की बात यह है कि कोरोना के नए केस अब शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी भारी पैमाने पर दर्ज हो रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/thief-slept-in-the-house-after-stealing-gandhinagar/