Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बेंगलुरु में कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के 60 छात्र पॉजिटिव

बेंगलुरु में कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के 60 छात्र पॉजिटिव

0
665

बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जानलेवा कोरोना वायरस से दस्तक दी है. बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक स्कूल में कम से कम 60 छात्र कोरोना की चेपट में आ गए हैं. कोरोना पॉजिटिव छात्रों में से एक को बुखार था उसके इलाज के लिए लेडी कर्जन और बोरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य छात्रों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. स्कूल में कोरोना विस्फोट के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है.

श्री चेतन्य बालिका आवासीय विद्यालय की शेष छात्राओं को स्कूल परिसर में एक आइसोलेशन सुविधा में क्वारंटाइन किया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि एक निजी स्वास्थ्य सुविधा के कर्मचारियों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. स्कूल बंद है और 20 अक्टूबर के बाद फिर से खुल सकता है.

मिल रही जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को स्कूल ने सीनियर छात्रों के लिए फिजिकल कक्षाएं शुरू की गई थी. पूरी तरह से टीका लगवा चुके 57 कर्मचारी और 485 छात्र स्कूल आते थे. लेकिन 26 सितंबर को बेल्लारी के एक छात्र में बुखार और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

जे. मंजूनाथ, बेंगलुरु शहरी उपायुक्त ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान में रविवार शाम एक छात्र को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. हमने तुरंत कोविड के लिए टेस्ट कराए. कुल 480 छात्रों में से 60 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/capt-amarind-tries-to-solve-agricultural-law/