Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़, दंगा भड़कने से तीन की मौत

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़, दंगा भड़कने से तीन की मौत

0
623

ढाका: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. दुर्गा पूजा के दौरान यहां हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई जिसके बाद दंगा भड़क गया. दंगों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. बांग्लादेश सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए 22 जिलों में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया है.

बांग्लादेशी समाचार पोर्टल के अनुसार, ढाका से लगभग 100 किलोमीटर दूर कामिला नामक स्थान पर मंदिर में तोड़फोड़ की गई. खबरों के मुताबिक हिंसक झड़प के बढ़ने पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. चांदपुर के हाजीगंज, चटराग्राम के बांसखाली और कॉकस बाजार के पेकुआ में मौजूद मंदिरों में तोड़फोड़ की गई.

जैसे ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, कई दुर्गा पूजा स्थलों पर दंगे भड़क उठे. मिल रही जानकारी के अनुसार दंगा में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. चांदपुर के हाजीगंज इलाके में पुलिस और भीड़ के बीच झड़प के दौरान तीनों की मौत हुई.

केंद्रीय धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक आपातकालीन नोटिस जारी कर जनता से कानून को अपने हाथ में न लेने का आग्रह किया है. इतना ही नहीं प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अधिकारियों ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिकारियों को दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है.

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों को तोड़ने की ख़बरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमें बांग्लादेश में धार्मिक आयोजनों के दौरान आक्रमण की कुछ परेशान करने वाली घटनाओं की रिपोर्ट मिली है. बांग्लादेश सरकार ने क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनाती सहित तुरंत कदम उठाए हैं. हम बांग्लादेश सरकार के साथ संपर्क में हैं. बांग्लादेश सरकार ने पुलिस और दूसरी सुरक्षा व्यवस्थाएं की हैं. बांग्लादेश में दुर्गा पूजा आयोजन चल रहे हैं, इसमें बांग्लादेश सरकार और जनता का काफी सहयोग रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/aryan-khan-bail-verdict-reserved/