लखनऊ: यूपी के बाराबंकी में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 9 लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि 27 से अधिक घायल हो गए. जिनमें से 5 को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. टूरिस्ट बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, बस और ट्रक दोनों ही तेज रफ्तार में थे. इसी दौरान रोड पर एक भैंस आ गई. भैंस को बचाने के चक्कर में दोनों गाड़िया का संतुलन बिगड़ गया और टक्कर हो गई. हादसा किसान पथ रिंग रोड पर हुआ. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
9 लोगों की मौके पर ही मौत
हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास हुआ. एक टूरिस्ट बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी तभी एक ट्रक सामने से आकर टकरा गई. बस में 70 लोग सवार थे. ट्रक-बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से बहराइच जा रही एक टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे भीड़ंत हो गई. टक्कर इतना भीषण था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. बाराबंकी के DM आदर्श सिंह ने बताया,”बहराईच से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकरा गई. अबतक 9 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग घायल हैं. घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-demands-union-minister-resignation/