Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत के बारडोली में सगाई से ठीक 5 दिन पहले शिक्षित युवती ने की आत्महत्या

सूरत के बारडोली में सगाई से ठीक 5 दिन पहले शिक्षित युवती ने की आत्महत्या

0
852

सूरत: राज्य में दिन-प्रतिदिन आत्महत्या और अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें एक और शिक्षित युवती ने आत्महत्या कर ली. Bardoli girl commits suicide

24 वर्षीय लड़की ने सगाई से 5 दिन पहले ही आत्महत्या कर ली जिससे परिवार गहरे सदमे में है.

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली अंजलि ने अपने ही घर में गले में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

दोनों बहनों की हो चुकी शादी तीसरी की चल रही थी तैयारी

मिल रही जानकारी के अनुसार सूरत के बारडोली के धामदोड लुभा गांव में रहने वाली अंजलि की दो बहनों की शादी हो चुकी है. परिवार ने भी पांच दिन बाद अंजलि की सगाई तय किया था.

लेकिन उससे पहले ही अंजलि के इस कदम से पूरे परिवार और इलाके में शोक का पैदा हो गया है. Bardoli girl commits suicide

पिता कार के शो रूम में वॉच मैन हैं Bardoli girl commits suicide

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंजलि के पिता गिरवरसिंह परपालसिंह भदोरिया जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के हैं, एक कार शो रूम में चौकीदार का काम करते हैं.

उनकी तीन बेटियों में अंजलि सबसे छोटी थी. दो बेटियों की शादी के बाद तीसरी बेटी की सगाई से परिवार में खुशी का माहौल था. लेकिन सागाई से पांच दिन पहले अंजलि के इस कदम ने परिवार की खुशियों को दुख में बदल दिया है.

बुधवार को उसके पिता हर दिन की तरफ सुबह नौकरी पर चले गए और उनकी पत्नी मंदिर जाने की तैयारी कर रही थी. Bardoli girl commits suicide

मां मंदिर जाने के लिए तैयार हो रही थी इसी दौरान वह अंजलि को उठाने के लिए आवाज भी लगा रही थी. लेकिन कई बार आवाज लगाने के बावजूद जब अंजलि ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसकी मां की चिंता बढ़ गई. Bardoli girl commits suicide

मां के चिल्लाने की आवाज से उसके भाई भी जाग गए थे. जब परिवार के लोगों ने खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो अंजलि पंखे से लटकी हुई नजर आ रही थी.

जिसके बाद परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Bardoli girl commits suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-corona-cases-increase/