Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बरेली में भीषण सड़क हादसा, एंबुलेंस और डीसीएम की टक्‍कर में 7 लोगों की मौत

बरेली में भीषण सड़क हादसा, एंबुलेंस और डीसीएम की टक्‍कर में 7 लोगों की मौत

0
288

उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एम्बुलेंस और डीसीएम के बीच भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है. सीएम योगी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है.

बरेली के एसएसपी रोहित सजवाण ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस दिल्ली से आ रही थी. सुबह 6-6:30 बजे एम्बुलेंस डिवाइडर को पार करते समय सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. एम्बुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मृत्यु हो गई. शवों को ज़िला अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश CMO के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इतना ही नहीं सीएम ने आधिकारियों को मृतक के परिजनों को मदद और घायलों का उचित इलाज का निर्देश दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shimla-pm-modis-address-to-the-nation/