Gujarat Exclusive > यूथ > नहीं रहे देश के जाने माने फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी

नहीं रहे देश के जाने माने फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी

0
1273

चित्तचोर, रजनी, बातों बातों में, छोटी सी बात और खट्टा-मीठा जैसी ना जाने कई फिल्मों को रुपहले पर्दे पर जिवंत बनाने वाले देश के मशहूर निर्देशक बासु चटर्जी का निधन हो गया. फिल्म निर्देशक और लेखक बासु चटर्जी का उनके मुम्बई के सांताक्रूज स्थित घर पर आज निधन हो गया. वे 90 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8.30 बजे अंतिम सांस ली.

बासु दा एक लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें पहले से ही डायबीटीज व हाई ब्लड प्रशर संबंधी बीमारी थी. बताया जा रहा है कि वे उम्र संबंधी कई बीमारियों से ग्रसित थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे.

70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा को वास्तविकता के धरातल लाने की कोशिशों के दौरान बासु दा ने चित्तचोर, रजनी, बातों बातों में, उस पार, छोटी सी बात, खट्टा-मीठा, पिया का घर, चक्रव्यूह, शौकीन, रुका हुआ फैसला, जीना यहां, प्रियतमा, स्वामी, अपने पराये, एक रुका हुआ फैसला जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया. फिल्म जगत ने बासु के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

फिल्म जगत ने बासु के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते लिखा, ‘ वेटरन फ़िल्ममेकर बासु चटर्जी की निधन की ख़बर सुनकर दुख हुआ. वह हमेशा अपनी लाइडल हॉर्टेड कॉमेडी और सिंपल फ़िल्मों के लिए याद रखे जाएंगे.’ फ़िल्ममेकर सुजॉय घोष ने लिखा, ‘बासु चल गए. मेरे हिसाब से बहुत कम लोग जीवन के हल्के पक्ष को देखते हैं जैसे उन्होंने किया था. उनकी सभी फिल्मों में चेहरे पर मुस्कान होती है. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, इसे साबित करने के लिए मेरा पास ‘कहानी 2’ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-sex-story/