Gujarat Exclusive > राजनीति > बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले लोग देश से मांगें माफी: प्रकाश जावड़ेकर

बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले लोग देश से मांगें माफी: प्रकाश जावड़ेकर

0
340

राजधानी दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दोषी आरिज खान को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. Batla House Court verdict political response

बीते दिनों कोर्ट ने आतंकी आरिज़ खान को दोषी ठहराया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी हैं. भाजपा इस मामले को लेकर विपक्ष पर सवाल खड़ा कर रही है.

भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले लोगों से मांफी मांगने की अपील की है. Batla House Court verdict political response

सवाल उठाने वाले लोग मांगें माफी Batla House Court verdict political response

बाटला हाउस एनकाउंटर में दोषी आरिज खान को दिल्ली कोर्ट द्वारा मिली फांसी की सजा पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुझे सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, दिग्विजय सिंह से सवाल पूछना है. इन लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. अब वे सब देश से माफी मांगे.

कोर्ट के इस फैसले से पुलिस का बढ़ेगा उत्साह Batla House Court verdict political response

वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल DCP, संजीव यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक अच्छा फैसला है. मोहन चंद शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि मिल रही है.

उनको मारने वालों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. इस फैसले से पुलिस का उत्साह बढ़ेगा.

26 लोगों की हुई थी मौत

13 सितंबर 2008 को दिल्ली के करोल बाग, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और ग्रेटर कैलाश में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 26 लोग मारे गए थे. Batla House Court verdict political response

जबकि 133 जख्मी हुए थे. दिल्ली पुलिस ने उस वक्त जांच में पाया था कि, बम ब्लास्ट को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने अंजाम दिया.

इतना ही नहीं आरिज़ इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा को गोली मारते हुए फरार हो गया था. आरिज बटला हाउस एनकाउंटर के अलावा 2007 में यूपी के लखनऊ कोर्ट ब्लास्ट, फैजाबाद और वाराणसी में हुए ब्लास्ट में भी शामिल रहा है. कहा जाता है कि आरिज बम बनाने में माहिर है. Batla House Court verdict political response

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/batla-house-case-accused-hanged/