Gujarat Exclusive > यूथ > बेवॉच फेम पामेला ने पांचवीं बार की शादी, जॉन पीटर्स को बनाया नया जीवनसाथी

बेवॉच फेम पामेला ने पांचवीं बार की शादी, जॉन पीटर्स को बनाया नया जीवनसाथी

0
859

हॉलीवुड एक्ट्रेस और बेवॉच फेम पामेला एंडरसन ने पांचवी बार शादी कर ली है. इस बार उन्होंने हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स को अपना जीवनसाथी बनाया है. ये दोनों एक लंबे समय से डेट कर रहे थे. जिसके बाद बैटमैन फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ शादी करने का फैसला लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पामेला एंडरसन और जॉन पीटर्स ने एक निजी सेरेमनी के दौरान पर शादी कर ली.

पामेला एंडरसन ने जॉन पीटर्स के लिए एक प्यार भरी कविता भी लिखी है और उन्हें हॉलीवुड का ‘ओरिजनल बैड बॉय’ बताया है. पामेला की इस कविता का नाम ही ‘द ओरिजिनल ‘बैड बॉय’ ऑफ हॉलीवुड है. एंडरसन ने हॉलीवुड रिपोर्टर से कहा, “कोई तुलना नहीं कर सकता, मैं उन्हें परिवार की तरह गहराई से प्यार करती हूं.”

बता दें, 52 साल की पामेला एंडरसन ने इससे पहले रॉकर्स टॉमी ली और किड रॉक के साथ शादी की थी. इसके बाद उन्होंने 2 बार प्रोफेशनल पोकर रिक सॉलोमॉन के साथ शादी की थी. हालांकि अब एक्ट्रेस ने हेयर स्टाइलिस्ट रह चुके प्रोड्यूसर 72 साला जॉन पीटर्स को अपना जीवनसाथी चुना है.