Gujarat Exclusive > गुजरात > अगले एक महीने तक 10,000 गरीबों को मुफ्त में भोजन मुहैया कराएंगे बेबा भाई ठक्कर

अगले एक महीने तक 10,000 गरीबों को मुफ्त में भोजन मुहैया कराएंगे बेबा भाई ठक्कर

0
1749

देश कोरोना वायरस से एक मश्किल लड़ाई लड़ रहा है. हर तरफ मायूसी है और डर का माहौल है. पीएम मोदी द्वारा देशव्यापी 21 दिनों के लॉकडाउन (तालाबंदी) की घोषणा के बाद आम जनजीवन थम सा गया है. यात्री फंसे पड़े हैं, गरीबों को दो वक्त की रोटी मिलनी मुश्किल हो रही है लेकिन इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिल खोलकर गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं बेबी भाई ठक्कर.

कोरोना वायरस की वजह से दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रहे गरीबों को बेबा भाई ठक्कर ने सहारा देना का काम किया है. बेबा भाई ठक्कर ने फैसला किया है कि वह अगले एक महीने तक 10,000 मजदूरों को मुफ्त में खाना देंगे जिससे गरीबों को इस विकट परिस्थिति से उबरने में मदद मिल सके.

बेबा भाई गुजरात के पाटन के रहने वाले हैं और इलाके में उनकी पहचान एक समाज सेवक के रूप में है. वो पहले भी कई मौकों पर गरीबों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. मालूम हो कि देश में इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ रहा है. अब तक 600 से ज्यादा लोगों मे कोरोना के लक्षण सामने आए हैं. इस दौरान गुजरात में भी अब तक 39 मामले देखने को मिले हैं.