Gujarat Exclusive > गुजरात > राज्यसभा चुनाव से पहले, गुजरात कांग्रेस के दावा से बढ़ी बीजेपी की परेशानी

राज्यसभा चुनाव से पहले, गुजरात कांग्रेस के दावा से बढ़ी बीजेपी की परेशानी

0
1519

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बावजूद इसके कांग्रेस का मनोबल कम होता नहीं दिख रहा है. इस बीच कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है कांग्रेस के अनुसार राज्यसभा चुनाव में दोनों सीटों पर कामयाबी हासिल करने के लिए उसे सिर्फ एक वोट की जरूरत है. लेकिन यह कैसे संभव होगा इसे लेकर क्या रणनीति बनाई गई है उसे बताने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस के तीन विधायकों के एक के बाद एक इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात की राजनीति गर्म हो गई है. विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है. लेकिन इस बीच कांग्रेस के दावा के बाद भाजपा की चिंता बढ़ गई है. इस मामले को लेकर गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव ने कहा, “हमें दूसरी सीट जीतने के लिए एक वोट की आवश्यकता है.” हम संख्या पर चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि यह हमारी रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने 2017 में होने वाले राज्यसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा, “हम संख्या पर काम कर रहे हैं और हमारी रणनीति व्यर्थ नहीं जाएगी.”

गौरतलब हो कि गुजरात में चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान 19 जून को होगा. भाजपा ने चार राज्यसभा सीटों के लिए तीन उम्मीदवार को मैदान में उतारे हैं. जबकि कांग्रेस ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने अभय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा और नरहरि अमीन को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/liquor-ban-laws-hurt-gujarat-while-system-pockets-are-heavy/