Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने किया हंगामा

बंगाल विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने किया हंगामा

0
804

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ आज से बंगाल विधानसभा सत्र का आगाज हो चुका है. लेकिन सत्र शुरू होते ही हंगामे के भेंट चढ़ गया. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर नारे लगाए और चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की. इस दौरान सदन में भाजपा विधायकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए. भारी हंगामें के बीच राज्यपाल अपना अभिभाषण सिर्फ 4 मिनट में पूरा कर दिया. Bengal assembly BJP MLA ruckus

भाजपा विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट BLA rucengal assembly BJP Mkus

भाजपा विधायक सुभेंदु अधिकारी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि आज से विधानसभा सत्र शुरू हुआ है और राज्यपाल के अभिभाषण में पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा के बारे में उल्लेख नहीं था. इसलिए हम लोगों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया. उनके अभिभाषण में कोलकाता में हुए फर्जी वैक्सीनेशन के बारे में भी उल्लेख नहीं है. इतना ही नहीं अधिकारी ने राज्यपाल को लिखकर दिए गए भाषण को झूठा करार दिया. Bengal assembly BJP MLA ruckus

8 जुलाई तक चलेगा विधानसभा का सत्र

मिल रही जानकारी के अनुसार आज से शुरू होने वाला विधानसभा का सत्र 8 जुलाई तक चलेगा. 7 जुलाई को ममता सरकार अपना बजट पेश करेगी. सदन में हंगामा के बाद राज्यपाल को अपना भाषण बीच में छोड़ना पड़ा. गौरतलब है कि राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के कुछ हिस्से को लेकर पहले ही आपत्ति जता चुके हैं. लेकिन ममता ने राज्यपाल को अवगत कराया था कि भाषण को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और इसे बदला नहीं जा सकता है. Bengal assembly BJP MLA ruckus

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर भाजपा ने ममता सरकार को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया था. उसके बाद टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन इलाकों में हिंसा और झड़प हो रही है. वहां पर भाजपा चुनाव जीती है. BJP जीतती तो अभी तक बंगाल में दंगा हो जाता. टीएमसी का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक भी हिंसा नहीं हुई है. शपथ से पहले कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी चुनाव आयोग के पास थी. Bengal assembly BJP MLA ruckus

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/government-farmer-talks-ready/