Gujarat Exclusive > देश-विदेश > BJP कार्यकर्ता की मां की मौत, TMC कार्यकर्ताओं पर मारपीट का लगा आरोप

BJP कार्यकर्ता की मां की मौत, TMC कार्यकर्ताओं पर मारपीट का लगा आरोप

0
599

पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में एक महीने पहले TMC कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से एक भाजपा कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां पर हमला बोल दिया था.

पिटाई में गंभीर रूप से घायल शोभा मजूमदार की आज सुबह मौत हो गई. पिटाई के बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. Bengal BJP worker mother dies

इस मामले को लेकर अब भाजपा ममता सरकार पर हमलावर हो गई है.

TMC कार्यकर्ताओं पर लगा था कथित पिटाई का आरोप

इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस सरकार ने मां, माटी, मानुष का नारा लगाकर दस साल राज किया है.

उसी सरकार की पार्टी के हाथों एक मां की मौत! पश्चिम बंगाल की माटी आज रक्त रंजित है. Bengal BJP worker mother dies

चुनाव के दौरान भी दो-तीन दिन में चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है, ये कैसी मां, माटी की सरकार है?

मामला सामने आने के बाद भाजपा हुई हमलावर  Bengal BJP worker mother dies

भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मौत की जानकारी सामने आने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा “ईश्वर, निमता की वृद्ध माँ शोभा मजूमदार जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे.

बेटे गोपाल मजूमदार के भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण उनको अपनी जान गंवानी पड़ी. उनके बलिदान को सदैव याद किया जाएगा. Bengal BJP worker mother dies

ये भी बंगाल की माँ थी, बंगाल की बेटी थी. बीजेपी हमेशा माँ और बेटी की सुरक्षा हेतु लड़ती रहेगी.”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा “बंगाल की बेटी शोभा मजूमदार जी के निधन से मन व्यथित है. Bengal BJP worker mother dies

टीएमसी के गुंडों ने उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी जान चली गयी. मजूमदार के परिवार का दर्द और घाव ममता दीदी को लंबे समय तक परेशान करती रहेगी.

बंगाल, हिंसा-मुक्त कल के लिए लड़ेगा. बंगाल, हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा.” Bengal BJP worker mother dies

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sharad-pawar-admitted-in-hospital/