Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- भाजपा बंगाल को घुसपैठ मुक्त बनाएगी

ममता सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- भाजपा बंगाल को घुसपैठ मुक्त बनाएगी

0
439

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा जमीन तैयार करने की कोशिश कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ममता को उनके ही गढ़ में मात देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

पार्टी के पक्ष में सियासी माहौल बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं. Bengal election rally address Amit Shah

अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.

ममता ने बंगाल के लोगों को दिया धोखा Bengal election rally address Amit Shah

तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. तारीखों के ऐलान के साथ पश्चिम बंगाल में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. Bengal election rally address Amit Shah

इस बीच बंगाल पहुंचे अमित शाह ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा ममता दीदी ने वादा किया कि हम परिवर्तन करेंगे और मां,माटी मानुष का नारा दिया. लेकिन परिवर्तन हुआ है क्या?

पहली भी घुसपैठ हो रही थी और आज भी हो रही है. क्या ममता दीदी घुसपैठियों से मुक्त कर सकती है? Bengal election rally address Amit Shah

सत्ता में आने पर भाजपा बंगाल को घुसपैठ मुक्त बनाएगी

इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा. Bengal election rally address Amit Shah

ये जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी.

एक अप्रैल को दूसरे चरण जबकि तीसरे चरण का 6 अप्रैल को मतदान होगा. Bengal election rally address Amit Shah

वहीं चौथे चरण का 10 अप्रैल, 17 अप्रैल को पांचवें, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान होगा. जबकि दो मई को सभी पांचों राज्यों में वोटों की गिनती होगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-election-rally-pm-modi/