Gujarat Exclusive > राजनीति > कैलाश विजयवर्गीय की मांग, पश्चिम बंगाल में लागू हो राष्ट्रपति शासन

कैलाश विजयवर्गीय की मांग, पश्चिम बंगाल में लागू हो राष्ट्रपति शासन

0
823

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है बावजूद इसके सियासी सरगर्मियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य की मौजूदा सूरते हाल को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस बीच ममता सरकार पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा आरोप लगाते हुए राज्य में फौरन राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. Bengal President rule demand

45 भाजपा कार्यकर्ताओं की हो चुकी है हत्या Bengal President rule demand

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ममता सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने से आज तक 45 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. BJP कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा जा रहा है. बंगाल में हिंसा की राजनीति तेज होती जा रही है. सैकड़ो महिलाओं के साथ बलात्कार हो जाए और पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखे, मैं समझता हूं कि ये तो राष्ट्रपति शासन लगने जैसी स्थिति है.

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगने जैसी स्थिति Bengal President rule demand

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि बंगाल में वर्तमान में जो कानून व्यवस्था कि स्थिति है मैं ये कह सकता हूं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. अभी कुछ दिनों पहले जिस सरकार 213 सीटें लाकर डेढ़ महीने पहले जनमत जीती हो वहां राष्ट्रपति शासन लगाना प्रथमदृष्टया अभी उचित नहीं लगता. लेकिन हालात ऐसे ही हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. Bengal President rule demand

राज्यपाल भी बोल चुके हैं ममता सरकार पर हमला Bengal President rule demand

इससे पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी ममता सरकार पर राज्य में होने वाली हिंसा को लेकर हमला बोल चुके है. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में हिंसा का तांडव चल रहा है. 17 मई के दिन भारत का संविधान कलंकित हुआ, मेगा करप्शन के अंदर जिन 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया, CBI उन्हें अपने दफ़्तर ले गई. मुख्यमंत्री वहां 6 घंटे तक रहीं, वहां उन्होंने कहा कि उन्हें छोड़ो वरना मुझे गिरफ़्तार करो. मेरा सिर उस दिन शर्म से झुक गया. Bengal President rule demand

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/twitter-controversy-ravi-shankar-prasad/