Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बढ़ती महंगाई के खिलाफ बंगाल में TMC और कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ बंगाल में TMC और कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

0
779

पश्चिम बंगाल: इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेल की बढ़ी कीमतों का सीधा असर अब किराना, सब्जी और फल की कीमत पर पड़ने लगा है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में पहले ही पेट्रोल की कीमत 110 रुपए लीटर के पार निकल गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहले हर दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की जा रही थी. बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस और टीएमसी ने बंगाल में विरोध प्रदर्शन किया. Bengal protest against inflation 

टीएमसी ने शुरू किया दो दिवसीय धरना Bengal protest against inflation 

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में दो दिवसीय धरना दे रही है. बढ़ती महंगाई को लेकर बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है वो जन विरोधी गतिविधियां कर रही है. जब तक मोदी सरकार को होश नहीं आ जाता, हम इसका विरोध करते रहेंगे.

मैदान में उतरी कांग्रेस

बढ़ती महंगाई के खिलाफ टीएमसी के बाद कांग्रेस भी मैदान में उतरी है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कोलकाता में राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कीमतों में होने वाली वृद्धि के खिलाफ मोटर साइकिल को रस्सी से बांधकर विरोध किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. Bengal protest against inflation 

पेट्रोल और डीजल की कीमत Bengal protest against inflation 

दिल्ली-पेट्रोल 100.91 रुपये और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 106.92 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल 101.67 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु – पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ – पेट्रोल 98.01 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर
पटना – पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर
भोपाल – पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-leader-rakesh-tikait-clarified/