Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगी सरकार: राजनाथ सिंह

बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगी सरकार: राजनाथ सिंह

0
480

पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे सियासी पार्टियों के बीच चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं. Bengal Rajnath Singh rally address

बंगाल विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. ममता को उनके ही गढ़ में मात देने के भाजपा ने दिग्गज नेताओं को पूरी फौज प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. Bengal Rajnath Singh rally address

आज अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी प्रचार कर रहे हैं.

दीदी भूल चुकी हैं अपना वादा  Bengal Rajnath Singh rally address

पश्चिम बंगाल के जॉयपुर में होने वाली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ममता दीदी ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय मां, माटी, मानुष की सुरक्षा की बात कही थी.

10 वर्षों का समय गुजरा है, बंगाल में ना मां सु​रक्षित है, ना माटी और ना मानुष. ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं, उनके भाषण में भी हिंसा होती है.

अब कोई मां का लाल दुर्गा पूजा को रोक नहीं पाएगा Bengal Rajnath Singh rally address

इतना ही नहीं रक्षा मंत्री ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता दीदी इस बंगाल को कहां ले गईं. आज सारा हिन्दुस्तान नवीन शताब्दी में जी रहा है लेकिन हमारा ये बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है. Bengal Rajnath Singh rally address

35 वर्षों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 वर्षों तक ममता दीदी की जो सरकार है, उसके कारण ऐसा हो रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि बंगाल की धरती पर अब कोई मां का लाल दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा को रोक नहीं पाएगा. Bengal Rajnath Singh rally address

बंगाल रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि बंगाल के चुनाव में भाजपा को 200 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त होगी.

बंगाल की सरकार को समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सरकार अहंकार से नहीं, संविधान से चलती है. Bengal Rajnath Singh rally address

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/west-bengal-election-rally-amit-shah/