Gujarat Exclusive > गुजरात > बंगाल हिंसा का गुजरात में विरोध, प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने किया मौन प्रदर्शन

बंगाल हिंसा का गुजरात में विरोध, प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने किया मौन प्रदर्शन

0
955

सूरत: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से होने वाली हिंसा के बाद भाजपा ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. Bengal violence Gujarat protests

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए गुजरात में बंगाल हिंसा के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बुधवार को सूरत में हाथों में बैनर के साथ मौन प्रदर्शन किया.

इसके अलावा अन्य राज्यों में भी पार्टी के नेता बंगाल में होने वाली हिंसा का विरोध कर रहे हैं.

सूरत में भाजपा ने किया मौन प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से लगातार हिंसा जारी है. सत्तारूढ़ टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.

गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने टीएमसी द्वारा की गई हिंसा और अत्याचार की निंदा करते हुए इसे बदले की भावना का सियासत करार दिया. Bengal violence Gujarat protests

लोकतंत्र में बदले की भावना बंद करो Bengal violence Gujarat protests

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ आज लोकतंत्र में बदले की भावना बंद करो, शर्म करो ममता शर्म करो खूनी राजनीति बंद को, बंगाल के खूनी खेल पर चुप हैं कांग्रेस वाले जैसे नारों के साथ सूरत में पार्टी दरफ्तर के बाहर मौन प्रदर्शन किया.

इस मौके पर सीआर पाटिल ने कहा कि जहां एक इंसान कोरोना महामारी में एक दूसरे इंसान की जान बचा रहा है. वहीं बंगाल की धरती पर सत्ताधारी पार्टी ने मानवता को भूलकर मौत का तांडव कर रही है.

जिसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता प्रतीकात्मक रूप से कोरोना की गाइडलाइन के दायरे में इस हिंसक प्रदर्शन का विरोध का कर रहे हैं. Bengal violence Gujarat protests

गुजरात भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता बंगाल के कार्यकर्ता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया और यह बताने की कोशिश की है उनके साथ गुजरात खड़ा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-recovery-improvement/