Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बेंगलुरू: तेज रफ्तार ऑडी बिजली के खंभे से टकराई, 7 की मौत

बेंगलुरू: तेज रफ्तार ऑडी बिजली के खंभे से टकराई, 7 की मौत

0
1040

कर्नाटक के बेंगलुरु में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक ऑडी कार बिजली के खंभे से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा देर रात करीब 1.45 बजे हुआ. हादसा बेंगलुरु शहर के कोरमंगला में हुआ. कहा जा रहा है कि ऑडी क्यू-3 तेज गति में थी और इसके कारण वह नियंत्रण से बाहर हो गई. जिसके बाद बिजली के खंभे से जा टकराई.

इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. हादसे में मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में डीएमके विधायक वाई. प्रकाश के बेटे के.सागर की भी मौत हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghanistan-us-withdrawal/