Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बेंगलुरु में स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिलने से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस

बेंगलुरु में स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिलने से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस

0
217

हिजाब विवाद का केंद्र रहे कर्नाटक के स्कूलों में एक बार फिर अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है. आज सुबह बेंगलुरु के कई स्कूलों में धमकी वाला ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु के विभिन्न स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला है. इन स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर के विभिन्न स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया है. इस मेल में कहा गया है कि स्कूल में ‘बेहद शक्तिशाली बम’ लगाया गया है. धमकी भरा मेल मिलने के बाद से स्कूलों में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस और बम निरोधक दस्ता तलाशी अभियान चल रही है.

बेंगलुरु शहर पुलिस आयुक्त कमल पंत ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक स्कूलों को बम की धमकी वाला मेल मिला है. स्थानीय क्षेत्राधिकारी पुलिस मौके की तलाशी कर रही है. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद हैं. मेल प्राप्त मिल गया है और हमारे अधिकारी इसकी जांच करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjay-raut-ed-action-bjp-attack/