Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: CPL में सट्टेबाजी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार लेकिन दो फरार

अहमदाबाद: CPL में सट्टेबाजी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार लेकिन दो फरार

0
648

इन दिनों वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खुमार छाया हुआ है. वहीं अहमदाबाद में सट्टेबाजी के एक अलग ही खेल का भंडाफोड़ हुआ है. क्राइम ब्रांच ने वेस्टइंडीज में चल रही कैरेबियाई प्रीमियर लीग टी-20 के एक क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है.

क्रिकेट लाइन गुरु ऐप पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं बुकी नितिन ठक्कर और लाला फरार हैं.

क्राइम ब्रांच गुरुवार को करीब 10 बजे अहमदाबाद के वस्रापुर झील के पास फिगर अपार्टमेंट की पार्किंग में क्रिकेट सट्टे की जांच करने के लिए गई थी.
पुलिस की जांच में पता चला कि एक युवक अपने मोबाइल फोन में क्रिकेट लाइन गुरु एप्लिकेशन को चालू करके वेस्टइंडीज में खेले जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहा था.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: गुजरात में 1204 नए मामले, 14 की मौत

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसका नाम विशाल उर्फ ​​भूरु केशुभाई हिरपरा (32) है.
वह गुरुकुल रोड स्थित बालाजी पार्क अपार्टमेंट में रहता है.
जांच में विशाल ने कबूल किया कि उसने खुद ही ऑनलाइन कीमत देखी और ग्राहकों के साथ मैच और सेशन में सट्टेबाजी की.
यह भी पता चला कि हार में नितिन भाई 50 प्रतिशत का भागीदार है.
ये सभी हर सोमवार को वस्त्रापुर झील के पास इक्कठा होते थे और सट्टे का हिसाब करते थे.

ऐप में मिले 2.6 लाख रुपये

विशाल ने 15 दिन पहले नितिनभाई ठक्कर से गोल्डन एक्सच 99 एप्लीकेशन ली थी.
ऐप विशाल ही चलाता था लेकिन उसमें पैसे नितिन भरवाता था.
पुलिस को जब मोबाइल मिली तो गोल्डन एक्सच एप्लिकेशन में 2,61,876 रुपये मिले.
क्राइम ब्रांच ने विशाल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
फरार आरोपी नितिन ठक्कर और लाला की तलाश कर रही है.

10 सितंबर तक चलेगी लीग

मालूम हो कि वेस्टइंडीज में कैरेबिनयन प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है.

6 टीमों की इस लीग में कुल 33 मैच खेले जाएंगे.
18 अगस्त से शुरू हुई सीपीएल का यह सत्र 10 सितंबर तक चलेगा.
लीग में वेस्टइंडीज और दुनिया के सैकड़ों खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-gives-one-more-blow-to-people-struggling-with-corona/