राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को गाजियाबाद में संघ की शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित हिन्दुस्तानी प्रथम, हिन्दुस्तान प्रथम नामक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक ही है. इतना ही नहीं भागवत ने एक बार फिर से जोर देते हुए कहा कि गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो इसके नाम पर दूसरों को मार रहे हैं, वो हिन्दुत्व के खिलाफ हैं. भागवत के इस बयान पर सियासत तेज हो गई है. Bhagwat statement Nawab Malik counterattack
संघ प्रमुख के बयान पर तेज हुई सियासत Bhagwat statement Nawab Malik counterattack
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक भागवत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोहन भागवत का बयान कि भारत में रहने वाले सभी लोगों का DNA एक है. अगर भागवत जी का हृदय बदल रहा है तो हम उसका स्वागत करते हैं. वर्ण व्यवस्था में विश्वास करने वाला संगठन अगर धर्म की हदों को तोड़ना चाहता है तो ये अच्छी बात है. Bhagwat statement Nawab Malik counterattack
अगर भागवत जी का ह्रदय परिवर्तन हो रहा तो हम उनका स्वागत करते हैं Bhagwat statement Nawab Malik counterattack
वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस की भूमिका पहले से ही स्पष्ट थी कि हिन्दुस्तान के हर इंसान का डीएनए एक ही है, वो किसी भी धर्म का हो. आज मोहन भागवत जी को ये पता चला तो हम इसका स्वागत करते हैं. Bhagwat statement Nawab Malik counterattack
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सियासत तेज हो गई है. उनके बयान का विश्व हिंदू परिषद ने समर्थन दिया है. वीएसपी नेता आलोक कुमार ने कहा कि हम सभी को जोड़ने वाला तत्व भारतीयता है. एक मां की हम सब संतान हैं. सारी व्यवस्थाएं अंबेडकर द्वारा बनाए संविधान से चलती हैं. इसलिए हिन्दू और मुसलमान हम सभी का DNA एक होने के कारण हम मे कोई मौलिक मतभेद नहीं है. Bhagwat statement Nawab Malik counterattack
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-113/