Gujarat Exclusive > यूथ > भजन सम्राट अनूप जलोटा हाथ में तमंचा ले बना डाला टिक टॉक वीडियो, जमकर हो रहा वायरल

भजन सम्राट अनूप जलोटा हाथ में तमंचा ले बना डाला टिक टॉक वीडियो, जमकर हो रहा वायरल

0
679

बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा रहे भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का एक टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू 1971 में आई फिल्म ‘कल आज और कल’ फिल्म के गाने ‘आप यहां आए किसलिए’ पर लिप सिंग एक्ट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को जसलीन मथारू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

वीडियो को अब तक तकरीबन 1 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में जसलीन ने लिखा, “आप यहां आए किसलिए?” वीडियो में अनूप जलोटा गुलाबी रंग का कुर्ता पहने, हाथ में रिवॉल्वर लिए जसलीन की तरफ पॉइंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लोगों ने कमेंट बॉक्स में अनूप जलोटा का मजाक उड़ाया है. तो कुछ लोग इस वीडियो की तारीफ भी कर रहे हैं.

View this post on Instagram

 

Aap yaha aaye kis liye?? 🤭🤭 @jalotaanup 😋 #tiktok @indiatiktok

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

गौरतलब हो कि बिग बॉस सीजन 12 में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी. दोनों बतौर कपल इस शो पर आए थे. दोनों ने टीवी पर आकर अपने प्यार का खुलेआम इजहार किया.