Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भानु गुट ने भारत बंद से बनाई दूरी, भानु प्रताप सिंह ने राकेश टिकैत पर बोला तीखा हमला

भानु गुट ने भारत बंद से बनाई दूरी, भानु प्रताप सिंह ने राकेश टिकैत पर बोला तीखा हमला

0
1116

मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने देश भर में आज भारत बंद का ऐलान किया है. इसका असर राजधानी दिल्ली के साथ ही साथ कई अन्य राज्यों में भी दिखाई दे रहा है. जगह जगह भारी जाम लगा गया है, जिसमें लोग घंटों से फंसे हुए हैं. दिल्ली और एनसीआर की बंद की वजह से बुरा हाल हो गया है. किसानों के भारत बंद को देश के कई राजनीतिक दलों ने समर्थन मिला है. लेकिन भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने भारत बंद का विरोध करते हुए इससे दूरी बना ली है.

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मैं सभी पदाधिकारियों, ब्लॉक, ज़िला, मंडल, प्रदेश सबको आह्वान करता हूं कि भारत बंद का कोई सहयोग ना करे और इसका विरोध करे. ऐसे संगठन जो आतंकी गतिविधियों में शामिल है उनको सरकार दबाने की कोशिश करें.

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आगे कहा कि भारत बंद से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. क्या भारत बंद करके ये (राकेश टिकैत) अपनी आतंकवादी गतिविधियों को और बढ़ाना चाहते हैं? आतंकी संगठन तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में कब्ज़ा किया, उस तरह की गतिविधियों को ये बढ़ाना चाहते हैं.

मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ एक बार फिर से किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों ने आज यानी 27 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का ऐलान किया है. तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान दिल्ली से लगी सीमा पर एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा के रोहतक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ‘भारत बंद’ के चलते प्रदर्शनकारियों ने स्टेट हाइवे बंद कर दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ashok-gehlot-brother-summoned-ed-inquiry/