Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज भारत बंद, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लगाई स्कूटी में आग

तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज भारत बंद, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने लगाई स्कूटी में आग

0
278

Bharat Bandh: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर के व्यापारिक संगठनों और कई परिवहन संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है. यह बंद आज सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 8 बजे तक लागू रहेगी. बंद शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर कई राज्यों में इसका असर दिख रहा है. Bharat Bandh

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी (GST) नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए यह बंद बुलाया है. वहीं, ई-वे बिल और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भी उनका विरोध है. Bharat Bandh

यह भी पढ़ें: सूरत दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, शाम में करेंगे 7 किलोमीटर लंबा रोड शो

देशभर के 8 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 40 हजार ट्रेड एसोसिएशंस ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) की तरफ से किए जाने वाले ‘भारत बंद’ का समर्थन किया है. Bharat Bandh

साइकल से सचिवालय पहुंचे तेजस्वी

बढ़ती तेल कीमतों के विरोध में अपना प्रदर्शन दर्ज कराते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने घर से लेकर सचिवालय तक शुक्रवार को साइकिल की सवारी की. वहीं शिवसेना के नेता और कार्यकर्ताओ ने तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जम्मू में स्कूटी में आग लगा दी. Bharat Bandh

भारत बंद के दौरान सभी परिवहन कंपनियों को विरोध के लिए आज अपने वाहन पार्क करने के लिए कहा है. देश भर के अलग अलग राज्यों में विरोध स्वरूप 1500 जगहों पर धरने का आयोजन किया जाएगा. इससे लोगों को परेशानी हो सकती है. Bharat Bandh

क्यों हो रहा है विरोध

बता दें कि हाल ही में जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स एक्ट में किए गए संशोधन किए गए हैं, जिनका ये संगठन विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये संशोधन व्यापार के प्रतिकूल हैं. परिवहन संगठन बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस बंद के तहत देशभर के बाजार बंद रहेंगे और कोई भी व्यापारिक गतिविधियां नहीं होंगी. देश के सभी राज्यों के अधिकतर व्यापारिक संगठन बंद में शामिल हो रहे हैं. Bharat Bandh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें