Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में 78 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज, 971 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटों में 78 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज, 971 लोगों की मौत

0
620
  • देश में एक बार फिर से नए मामलों की तुलना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा
  • 78,524 नए मामले दर्ज 83,011 मरीज कोरोना को मात देने में हुए कामयाब
  • देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 लाख के पार

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ‘जन आंदोलन’ की शुरुआत की है. पीएम ने ट्वीट के जरिए इस अभियान की शुरुआत करते हुए लिखा “आइए कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों!

हमेशा याद रखें मास्क जरूर पहनें. हाथ साफ करते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

दो गज की दूरी रखें. ऐसा करने के बाद ही हम कोरोना के खिलाफ जारी जंग में कामयाबी हासिल करेंगें.”

78 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज

इस देश में एक बार फिर से कोरोना के 78 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान करीब एक हजार लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 लाख 35 हजार के पार पहुंच गई. वहीं कोरोना की वजह से एक लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

78,524 नए मामले दर्ज 83,011 मरीज कोरोना को मात देने में हुए कामयाब

इस बीच कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है कि एक्टिव मामलों की संख्या में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 2 हजार हो गई. देश में अबतक कुल 58 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

क्या है गुजरात में कोरोना की ताजा स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना के 1311 नए मामले मिले. वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में 9 और लोगों की मौत हो गई जिससे मौत का कुल आंकड़ा 3531 तक पहुंच गया है.

मौजूदा समय में राज्य में 16,485 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,26,657 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

कुल सक्रिय मामलों में से 86 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 16,399 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,46,673 हो गई है.

आज गुजरात में कुल 1414 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 86.35 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ashwini-kumar-news/