गांधीनगर: कांग्रेस ने दावा किया है कि गुजरात में अगला विधानसभा चुनाव फरवरी या मार्च में होगा. कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी ने दावा किया है कि भाजपा को पांच राज्यों में हार का सामना करना पड़ेगा. गुजरात भी बीजेपी के हाथ से निकल जाएगा. सरकार बदलने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. गुजरात में भी अगले चुनाव में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा.
कांग्रेस ने दावा किया कि अगला गुजरात विधानसभा चुनाव जल्द ही होगा. कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में अगला विधानसभा चुनाव फरवरी या मार्च में होगा. बीजेपी 5 राज्यों में हार जाएगी. जिसके बाद बीजेपी के हाथ से गुजरात भी निकल जाएगा.
कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि सरकार बदलने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. पंजाब, गोवा, यूपी समेत 5 राज्यों के चुनावों के दौरान गुजरात में भी चुनाव संपन्न होगा. इसीलिए कांग्रेस भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी गुजरात में कभी भी चुनाव कराएगी उसको हार का सामना करना पड़ेगा. गुजरात में अगले चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा. गौरतलब है कि बीजेपी और कांग्रेस ने अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है. गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. ठाकोर ने जिला और तालुका के नेताओं के साथ बैठक कर अगले विधानसभा चुनाव में 125 सीट जीतने का दावा किया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mla-ashaben-zydus-hospitalized/