अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी अपनी पत्नी के खिलाफ वकील के जरिए अखबार में जारी नोटिस को लेकर इन दिनों पूरे राज्य में चर्चा हो रही है. इस बीच भरत सिंह सोलंकी की पत्नी रेशमा पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. इतना ही नहीं रेशमा पटेल ने सोलंकी पर तलाक के लिए मानसिक दबाव डालने का गंभीर आरोप भी लगाया है.
पत्नी ने भरत सिंह सोलंकी पर लगाया गंभीर आरोप bharat singh wife shocking disclosure
भरत सिंह के नोटिस को लेकर उनकी पत्नी रेशमा पटेल ने कहा कि जब भरत सिंह सोलंकी कोरोना की चपेट में आ गए थे उस दौरान उन्होंने उनकी खूब सेवा की. लेकिन कोरोना से उबरने के बाद से उनका व्यवहार बदल गया है. इसके साथ ही रेशमा पटेल ने भरत सिंह सोलंकी पर तलाक लेने के लिए मानसिक रूप से दबाव बनाने का भी आरोप लगाया. इसके साथ रेशमा ने यह भी कहा कि मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद हैं. bharat singh wife shocking disclosure
तलाक के लिए मानसिक दबाव डाला जा रहा है bharat singh wife shocking disclosure
इस मामले को लेकर रेशमा के वकील ने कहा कि मानसिक दबाव बनाने के लिए नोटिस जारी किया गया है. रेशमा पटेल के वकील ने आरोप लगाया कि उनके मुवक्किल को धमकाया जा रहा है.
भरत सिंह सोलंकी ने पत्नी को भेजा नोटिस bharat singh wife shocking disclosure
भरत सिंह सोलंकी ने नोटिस में कहा कि कोई भी आदमी उनके साथ वित्तीय लेन-देन या फिर किसी भी प्रकार का डील न करे. अगर ऐसा होता है तो इसके लिए भरत सिंह जिम्मेदार नहीं होंगे. भरतसिंह सोलंकी ने कहा, “हम लंबे समय तक साथ नहीं रहे और वह मनमाना व्यवहार कर रही हैं.” मेरे घर आकर रहती हैं तब भी मेरे साथ बातचीत नहीं होती. शुरू में मैंने समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. उसके बाद परिवार ने बीच-बचाव किया लेकिन नतीजा सामने नहीं आया. मुझे नहीं पता कि वे भविष्य में क्या करना चाहती हैं. bharat singh wife shocking disclosure
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-saurashtra-heavy-rain-forecast/