भरूच: भाजपा सांसद मनसुख वसावा समय-समय पर अपनी बेशर्म बयानबाजी से चर्चा में रहते हैं. इस बार मामलातदार को खनिज चोरी के मामले में गाली देकर चर्चा में आ गए हैं. करजण तालुका में डंपर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानकि लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी. इस हादसे की जानकारी मिलते ही भरूच सांसद भी मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद सरकारी अधिकारी को भाजपा सांसद ने जमकर गाली दे डाली
दो दिन पहले करजण के मालोद गांव के पास रेत से भरे डंपर के चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी थी. हादसे की खबर मिलते ही भरूच के सांसद मनसुख वसावा स्थानीय नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे. दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ जमकर गाली-गलौज की. इतना ही नहीं अधिकारियों पर हफ्ताखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से अवैध खनन किया जा रहा है.
मौके पर पहुंचे वसावा ने तमाम हद को पार करते हुए अधिकारियों के साथ जमकर गाली-गौलज की इतना ही कहा कि मेरे सामने होशियारी नहीं करना मुझे पता है कि किस तरीके से अवैध खनन माफियाओं से अधिकारी हफ्ता ले रही है.
गौरतलब है कि भरूच सांसद मनसुख वसावा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. जब वह बोलते हैं तो आसपास क्या है और वह किसे लेकर बोल हैं यह सब भूलकर ऐसा बोलते हैं कि विवाद खड़ा हो जाता है. हालांकि उनका गाली देने वाला यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या एक चुने हुए जनप्रतिनिध को इस तरीके से सरकारी अधिकारी को गाली देना चाहिए?
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-recruitment-written-exam-announcement/