Gujarat Exclusive > गुजरात > भरूच: केमिकल कंपनी में ब्लास्ट 5 कर्मचारियों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

भरूच: केमिकल कंपनी में ब्लास्ट 5 कर्मचारियों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

0
3777

गुजरात के भरूच जिले के दहेज इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद एक केमिलक कंपनी में ब्लास्ट होने के बाद भयंकर आग लग गई. घटना के बाद इलाके में भारी अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. हादसे में झुलसने से से 5 कर्मचारियों की मौत और 20 से ज्यादा के घायल होने की जानकारी मिल रही है.

दहेज इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के SO2 प्लांट में ब्लास्ट हुआ. जिससे भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से कंपनी में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में 20 ज्यादा कर्मचारी आग में झुलसने की वजह से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए भरूच और अन्य कंपनियों के अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक 5 मजदूरों की मौत हो गई है.

आग में 4 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए जबकि अन्य श्रमिकों को भी मामूली चोटे आई है. मरने वाले श्रमिकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/people-of-gujarat-will-not-get-freedom-from-corona-yet-health-minister-nitin-patel/