Gujarat Exclusive > गुजरात > विश्व पर्यावरण दिवस पर भरूच के लोगों को मिला तोहफा, CNG बस सेवा की शुरूआत

विश्व पर्यावरण दिवस पर भरूच के लोगों को मिला तोहफा, CNG बस सेवा की शुरूआत

0
1549

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर भरूच शहर के लोगों को 12 सिटी बसों का अहम तोहफा दिया है. Bharuch CNG bus service start

मुख्यमंत्री ने आज गांधीनगर से स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत भरूच नगर पालिका द्वारा शुरू की गई सिटी बस सेवा का ई-लॉन्च किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भरूच के लोगों की सुविधा के साथ-साथ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए आज से सीएनजी बस सेवा शुरू की गई है. भरूच शहर के 9 मार्गों पर कुल 12 सीएनजी सिटी बसें नागरिकों के सुविधा के लिए शुरू की गई है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूरा गुजरात पर्यावरण की सुरक्षा के लिए और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध है. Bharuch CNG bus service start

सीएम विजय रूपाणी ने आगे कहा कि गुजरात सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से यह योजना बनाई है. राज्य सरकार नगर पालिकाओं में इस बस सेवा को शुरू करने के लिए 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. जबकि अन्य 50 प्रतिशत लागत नगर पालिकाओं को स्वयं वहन करना है. सीएम रूपाणी ने कहा कि भरूच शहर को मुख्यमंत्री शहरी बस सेवा के साथ जोड़ा गया है. हम प्रदूषण को कम करने, यातायात की समस्या को कम करने और निजी वाहनों के उपयोग को कम करने के लिए भरूच में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के विकास पर जोर दे रहे हैं. Bharuch CNG bus service start

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भरूच में सीएनजी बसों के शुरू होने से नागरिक सुरक्षा और कम लागत में आराम से यात्रा कर सकेंगे. Bharuch CNG bus service start

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kevadiya-vehicle-city-pm-modi/