Gujarat Exclusive > गुजरात > यूक्रेन-रूस युद्ध: यूक्रेन में फंसे भरूच के छात्र, पुलिस घर-घर जाकर अभिभावकों दे रही आश्वासन

यूक्रेन-रूस युद्ध: यूक्रेन में फंसे भरूच के छात्र, पुलिस घर-घर जाकर अभिभावकों दे रही आश्वासन

0
482

भरूच: अमेरिका सहित दुनिया के अन्य देशों की चेतावनी को नजरअंदाज कर रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान किया था. उनके इस ऐलान के बाद यूक्रेन की राजधानी में लगातार हमले हो रहे हैं. युद्ध के हालात में कई भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की हालत खराब होती जा रही है.

रूसी सेना द्वारा सिलसिलेवार बम धमाकों और मिसाइल हमलों ने विभिन्न शहरों के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को झकझोर कर रख दिया है. जिसके बाद छात्र भारत सरकार से सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर मदद की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा होने के बाद विमान का किराया काफी बढ़ दिया गया था. इसकी शिकायत भी गुजराती अभिभावक सरकार से कर चुके हैं.

भरूच जिले के कई छात्र यूक्रेन में पढ़ने के लिए जाने के बाद युद्ध की स्थिति का सामना कर रहे हैं. भरूच पुलिस ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवारों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. एएसपी विकास सुंडा ने विदेश मंत्रालय के आईएफएस अधिकारी अशोक कुमार से बात की है फंसे छात्रों के परिवार से मिलकर वह आश्वासन दे रहे हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार युद्ध के बीच भारी संख्या में भारतीय नागरिकों के साथ छात्र वहां फंसे हुए हैं. जिसमें गुजरात के करीब 500 छात्र फंसे हुए हैं. वडोदरा के अभिभावकों ने मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी से मुलाकत कर वहां अपने बच्चों की परेशानी से अवगत कराया था. राजधानी कीव हवाई अड्डे को बंद करने की वजह से उड़ानें रद्द कर दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ukraines-big-claim-amid-fighting/