Gujarat Exclusive > गुजरात > भरूच के झघडिया में दर्दनाक सड़क हादसा, डम्पर की चपेट में आने से 4 की मौत

भरूच के झघडिया में दर्दनाक सड़क हादसा, डम्पर की चपेट में आने से 4 की मौत

0
424
  • हादसे के बाद स्थानिक लोगों ने किया चक्काजाम
  • चक्काजाम की वजह से वाहनों की लगी लंबी कतार
  • स्थानीय लोग कई बार स्पीड ब्रेकर लगाने की कर चुके हैं मांग

भरूच: जिला के झघडिया तहसील में आज सुबह एक हिट एंड रन की घटना सामने आई. डम्पर ने तीन महिलाओं और एक पुरुष को टक्कर मार दी.

जिसमें से तीन की मौके पर जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. लेकिन दर्दनाक सड़क हादसे से नाराज लोगों ने पुलिस की टीम का घेराव कर दिया.

इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने फौरन स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर चक्काजाम भी किया.

स्थानिक लोगों ने किया चक्काजाम

भरूच जिला के झघडिया तहसील के गुमानदेव गांव के पास आज सुबह-सुबह हिट एंड रन की घटना हुई. झघडिया से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ओर जा रहे एक डम्पर ने 3 महिलाओं सहति 1 आदमी को टक्कर मार दिया.

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल महिला घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम का स्थानिक लोगों ने घेराव किया. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए सड़क पर बैठे लोगों को हटाने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया.

फिलहाल पुलिस हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

स्पीड ब्रेकर लगाने की कई बार की जा चुकी है मांग

भरूच जिला के झघडिया तहसील के गुमानदेव गांव के लोग स्पीड ब्रेकर लगाने की कई बार मांग कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन इनकी मांग को नजरअंदाज कर रहा है. जिसकी वजह से आज 4 अन्य लोगों की मौत हो गई.

स्थानिक लोगों का कहना है कि इस हादसे से पहले भी एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitin-patel-chappal-scandal-news/