Gujarat Exclusive > गुजरात > भावनगर नए मेयर के चुनाव के बाद BJP में विद्रोह, महिला पार्षद ने जीतू वाघाणी पर लगाया आरोप

भावनगर नए मेयर के चुनाव के बाद BJP में विद्रोह, महिला पार्षद ने जीतू वाघाणी पर लगाया आरोप

0
1399

भावनगर: गुजरात की 6 नगर निगमों में शानदार जीत के बाद भाजपा आज नगर निगम के लिए महापौर, उप महापौर और अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति कर रही है. Bhavnagar BJP Rebellion

अहमदाबाद और वडोदरा के बाद भाजपा ने भावनगर नगर निगम के लिए महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों की नियुक्ति की है. Bhavnagar BJP Rebellion

जिसमें कीर्तिबेन दाणीधारिया को महापौर नियुक्त किया गया है. हालांकि, मेयर के नाम की घोषणा के साथ ही भाजपा की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है.

वर्षाबेन परमार का नाम कटने पर लगाया आरोप

भावनगर महापौर के लिए वर्षाबेन परमार का नाम काफी पहले से चर्चा में चल रहा था. लेकिन उनको महापौर की जिम्मेदारी नहीं मिलने पर वह सार्वजनिक रूप से रोने लगी.

इतना ही नहीं वर्षा ने आरोप लगाया कि जीतू वाघाणी के इशारे पर ही मेरे नाम को काट दिया गया है. भावनगर मेयर पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी. Bhavnagar BJP Rebellion

लेकिन बख्शी पंच को मेयर बनाना मेरे लिए अनुचित है. मैं आने वाले दिनों में इस्तीफा दे दूंगी.

जीतू वाघाणी के कहने पर मुझे नहीं मिली जिम्मेदारी Bhavnagar BJP Rebellion

भावनगर कॉर्पोरेशन में वर्षा परमार का नाम मेयर पद की दौड़ में सबसे आगे था. हालांकि कीर्तिबेन की नियुक्ति से वह इतना दुखी हो गई कि लोगों के सामने रोने लगी.

वर्षाबने ने रोते हुए आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी के कहने पर मेरे नाम को मेयर के रेस से हटा दिया गया है.” Bhavnagar BJP Rebellion

वर्षा ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ अन्याय किया है और पैनल को तोड़ने वाली को मेयर बनाया है. इसलिए मैं आने वाले दिनों में इस्तीफा दे दूंगी.

पार्टी को मिली थी चुनाव में शानदार कामयाबी

गौरतलब है कि भावनगर नगर निगम के महापौर पद को पहले ढाई साल सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया था. बावजूद इसके पार्टी ने पेशे से वकील और बक्शी पंच की नेता को मेयर की जिम्मेदारी दी है. Bhavnagar BJP Rebellion

कीर्तिबेन 15 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं. भावनगर मेयर पद को शेष ढाई साल के लिए ओबीसी वर्ग के व्यक्ति के लिए आरक्षित किया गया है. Bhavnagar BJP Rebellion

भाजपा ने इस बार भावनगर मनपा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भावनगर निगम में 52 में से 44 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस ने केवल आठ सीटें जीती हैं.

कृणाल शाह को भावनगर नगर निगम के उप महापौर के रूप में चुना गया है.

जबकि बुधाभाई गोहिल को नगर निगम में पार्टी का नेता और स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में धीरुभाई धामेलिया को चुना गया है. Bhavnagar BJP Rebellion

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-appoints-new-mayor/