Gujarat Exclusive > गुजरात > भावनगर मनपा में भाजपा की शानदार जीत, 52 में से 44 सीटों पर खिला कमल

भावनगर मनपा में भाजपा की शानदार जीत, 52 में से 44 सीटों पर खिला कमल

0
1095

भावनगर: गुजरात में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट और भावनगर नगर निगम चुनावों में औसतन 45.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसके लिए आज मतगणना की गई.

भाजपा ने अपने पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए अधिकांश नगर निगमों में शानदार वापसी की है. Bhavnagar election BJP grand victory

जहां जामनगर में भाजपा ने 64 में से 51 सीटें जीती हैं. वहीं अब भाजपा का भगवा भावनगर नगर निगम में भी लहराया है.

भावनगर नगर निगम में कांग्रेस की शर्मनाक हार

रविवार को आयोजित होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भावनगर के 13 वार्डों की 52 सीटों पर 49.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. Bhavnagar election BJP grand victory

भाजपा के 52, कांग्रेस के 51, अन्य दलों के 105 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 211 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो गया था.

मतगणना खत्म होने के बाद भावनगर नगर निगम में बीजेपी ने 52 में से 44 सीटें जीती हैं. जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 8 सीटें आई है.

कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा Bhavnagar election BJP grand victory

भावनगर में वार्ड 8 में भाजपा पैनल ने जीत दर्ज की गई है. बीजेपी के राजेश भाई राबडिया, राजेशभाई पंड्या, भारती बेन बारैया और मोनाबेन पारेख ने जीत हासिल की है.

भावनगर के वार्ड 7 और 11 में भाजपा की पूरी पैनल ने जीत दर्ज की है. उत्तर सरदारनगर वार्ड से भी भाजपा पैनल ने जीत दर्ज की है. Bhavnagar election BJP grand victory

जिसमें बीजेपी के युवराज सिंह गोहिल, बुधाभाई गोहिल, भावनाबेन सोनाणी और उषाबेन ने जीत दर्ज की है.

जबकि भावनगर के वार्ड नंबर 5 उत्तर कृष्णनगर रुवा सीट से कांग्रेस पैनल को जीत मिली है. कांग्रेस के भरत बुधेलिया, जशुबेन बारैया, शबाना बेन खोखर और जितेंद्रभाई सोलंकी यहां से जीते हैं.

भावनगर महानगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश वाघाणी ने इस्तीफा दे दिया है.

गौरतलब है कि 2015 में भावनगर नगर निगम चुनाव में भाजपा को 34 और कांग्रेस को 18 सींटे मिली थी. Bhavnagar election BJP grand victory

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamnagar-municipal-corporation-wins-bjp/