गांधीनगर: भावनगर शहर में 50 से ज्यादा जगहों पर जीएसटी विभाग छापेमारी कर रहा है. फर्जी बिलिंग में शामिल कुछ स्थानीय लोगों ने जीएसटी अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी थी. जिसके बाद फर्जी बिलिंग से जुड़े बड़े नाम की परेशानी बढ़ गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार फर्जी बिलिंग में शामिल बड़े लोग छापेमारी की खबर सुनने के बाद अंडरग्राउंड हो गए हैं. bhavnagar gst department raid
भावनगर के कुम्भरवाडा में जीएसटी विभाग की छापेमारी bhavnagar gst department raid
भावनगर में जीएसटी विभाग की टीमों ने आज सुबह कुम्भरवाडा इलाके में छापेमारी की. हालांकि जब बड़े व्यापारियों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत अपना कारोबार बंद कर दिया और फरार हो गए. दिन भर जीएसटी विभाग की टीम भागदौड़ करती रही लेकिन कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी. भावनगर के कुम्भरवाडा इलाके में चलने वाले फर्जी बिलिंग मामले का पर्दाफाश करने के लिए अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट की जीएसटी टीम के 80 कर्मचारियों ने 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. bhavnagar gst department raid
फर्जी बिलिंग में शामिल लोग हुए अंडरग्राउंड
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने शहर के नवापारा इलाके से बिच्छूं नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन वह दूसरों को जानकारी देने के बहाने अधिकारियों के चंगुल से भाग निकला. इसके बाद अधिकारियों ने उसके भाई को उसकी जगह पर गिरफ्तार कर लिया. जीएसटी की टीम ने सुबह होते ही एक बार फिर से फरार आरोपी नदीम अमीपरा को पकड़ने के लिए पहुंची. लेकिन जैसे ही खबर जोर पकड़ी शहर में फर्जी बिलिंग और फर्जी टैक्स ब्रांच में शामिल व्यापारी अंडरग्राउंड हो गए. bhavnagar gst department raid
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-liquor-intoxicated-buffalo/