Gujarat Exclusive > गुजरात > भावनगर वोर्ड 7 और 11 से BJP की पूरी पैनल की जीत, जारी है कांटे की टक्कर

भावनगर वोर्ड 7 और 11 से BJP की पूरी पैनल की जीत, जारी है कांटे की टक्कर

0
263

अहमदाबाद: गुजरात स्थानीय निकाय के चुनाव के रुझान अब धीरे-धीरे नतीजे में बदलते हुए नजर आ रहे हैं. आज सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. Bhavnagar Municipal Corporation BJP Open Account

कोरोना महामारी के बीच बीते रविवार को 6 महानगर अहमदाबाद, सूरत, वडोदार, जामनगर, भावनगर और राजकोट में वोटिंग हुई थी. इन छह नगर निगमों में 42.21 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी.

मिल रही जानकारी के अनुसार भावनगर वोर्ड से भाजपा की पूरी पैनल की जीत हुई है. Bhavnagar Municipal Corporation BJP Open Account

मिल रही जानकारी के अनुसार पहली बार चुनावी मैदान में उतरने वाली ओवैसी की पार्टी अहमदाबाद के कई वोर्डों में कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है.

जबकि आम आदमी पार्टी सूरत और राजकोट में भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है. Bhavnagar Municipal Corporation BJP Open Account

चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. सबसे ज्यादा जामनगर में 49.86 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि अहमदाबाद में सबसे कम 38.73 वोटिंग हुई. इसके अवाला भावनगर में 43.66 फीसदी, राजकोट में 42.27 फीसदी, वडोदरा में 43.47 फीसदी और सूरत में 43.52 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. Bhavnagar Municipal Corporation BJP Open Account

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/explosion-in-bharuchs-chemical-factory/