Gujarat Exclusive > गुजरात > एक साल से बंद भावनगर-पालीताण लोकल ट्रेन 6 अप्रैल से फिर शुरू होगी

एक साल से बंद भावनगर-पालीताण लोकल ट्रेन 6 अप्रैल से फिर शुरू होगी

0
1009

भावनगर: सौराष्ट्र में भावनगर से जैन तीर्थ स्थल पलीताणा के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन को एक साल से बंद थी. वह एक बार फिर से लोगों के लिए 6 अप्रैल से दौड़ने लगेगी.

रेलवे डिवीजन के अनुसार लोकल ट्रेन सुबह भावनगर से रवाना होकर पालीताणा पहुंचेगी. वहां 30 मिनट रुकने के बाद ट्रेन भावनगर के लिए रवाना होगी. Bhavnagar-Palitan local train started

भावनगर-पलीताणा के बीच शुरू होने वाली इस लोकल ट्रेन से हर दिन आने-जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.

रेलवे डिवीजन ने दी जानकारी Bhavnagar-Palitan local train started

रेलवे डिवीजन ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन भावनगर से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और सुबह 7.45 बजे पालीताणा पहुंचेगी.

वहां 30 मिनट रुकने के बाद सुबह 8.20 पर पलीताणी से भावनगर के लिए रवाना होगी. जो भावनगर सुबह 9.55 बजे पहुंचेगी. Bhavnagar-Palitan local train started

एक साल से बंद भावनगर-पालीताण लोकल ट्रेन इसी तरह से शाम को भावनगर से 5.45 बजे रवाना होगी और शाम 7 बजे पालीताणा पहुंचेगी.

उसके बाद 7.20 बजे पलीताणा से प्रस्थान करेगी और 8.40 बजे भावनगर पहुंचेगी.

लोकल ट्रेन से लोगों को क्या फायदा होगा Bhavnagar-Palitan local train started

गौरतलब है कि पलीताणा और भावनगर के बीच के गांवों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या अपना दूध बेचने के लिए शहरों की ओर रवाना होते हैं.

इतना ही नहीं पालीताणा के कई लोग नौकरी और व्यवसाय के हर दिन भावनगर आते जाते हैं. लेकिन बीते एक साल से लोकल ट्रेन बंद होने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

जो सफर अब कुछ मिनट में तय हो जाता है उसके लिए लोगों को घंटों लग जाता था. Bhavnagar-Palitan local train started

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-will-start-a-fierce-heat/