Gujarat Exclusive > गुजरात > भावनगर शहर में न्यू बंदर रोड के पास बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

भावनगर शहर में न्यू बंदर रोड के पास बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

0
336

भावनगर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. शहर के न्यू बंदर रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रक और कार के बीच हादसा होने की वजह से 4 की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और 108 का काफिला मौके पर पहुंच गया है.

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत

भावनगर शहर के न्यू बंदर रोड के पास हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है. हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस और 108 से जुड़े लोग घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है.

हादसा इतना भीषण था कि कार से चारों के शव निकालने के लिए फायर विभाग की मदद लेनी पड़ी. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार और ट्रक के बीच होने वाली टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल सभी शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-old-colleagues-made-serious-allegations/