Gujarat Exclusive > यूथ > भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल ने बॉलीवुड पर भाई-भतीजावाद का लगाया आरोप

भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल ने बॉलीवुड पर भाई-भतीजावाद का लगाया आरोप

0
1661

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के परिवार से आज भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव ने मुलाकात की इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए कहा कि ये नया नहीं है बल्कि पहले ही चला आ रही है. सुशांत के परिवार से मुलाकात कर उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बिहार समेत पूरा देश आहत है.

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता खेसारीलाल यादव ने शनिवार को दिवंगत बलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पिता और भाई से मुलाकात किया. इस दौरान वे भावुक हो गए और कहा, ‘सुशांत एक बेहतरीन इंसान था. अभिनेता के रूप में भी उसकी कोई मुकाबला नहीं.

खेसारीलाल यादव ने बलीवुड पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए कि फिलहाल सुशांत के मामले की जांच चल रही है इसलिए मैं किसी पर भी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन इतना जरूर है कि जो लोग आज बॉलीवुड पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं, वह अगर पहले से करते तो शायद आज मेरा भाई अभी और हमें गौरवान्वित कर रहा होता.

उन्होंने कहा कि ‘बॉलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है. मैं यहां सुशांत के परिजनों के दुख में शामिल होने आया था. गौरतलब हो कि पिछले दिनों सुशांत ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी उनके परिजन मान रहे हैं कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते इसलिए मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lg-changed-quarantine-decision-after-heavy-pressure/