भोपाल: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को भोपाल एयरपोर्ट लाया गया. जहां भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर भोपाल में स्थित उनके आवास लाया गया जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शासकीय सेवा में परिवार के किसी सदस्य को स्थान दिया जाएगा और प्रदेश सरकार एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि अर्पित करने का काम करेगी.
भारतीय वायु सेना ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा था कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की भी मौत हो गई है. वह हादसे में बचे मात्र एक जवान थे. यह जानकारी वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है. ट्वीट के मुताबिक कैप्टन वरुण सिंह ने आज सुबह अंतिम सांस ली. 8 दिसंबर को IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कैप्टन वरुण सिंह को इसी साल अगस्त में वीर चक्र से नवाजा गया था.
IAF ने एक ट्वीट में कहा कि भारतीय वायु सेना को यह जानकरी देते हुए गहरा दुख हो रहा है कि 8 दिसंबर, 2021 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया है. भारतीय वायु सेना शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देती है और उनके साथ है.
भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं.”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-court-rape-accused-sentenced-to-death/