मध्य प्रदेश: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लग गई. कई बच्चों के फंसे होने की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घटनास्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद हैं. ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई. जबकि 36 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
मिल रही जानकारी के अनुसार कल रात कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग में संचालित हमीदिया अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लग गई थी. आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हालात का जायजा लेने के बाद मीडिया को बताया कि वार्ड में 40 बच्चे थे, जिनमें से 36 सुरक्षित हैं. जबकि 4 बच्चों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं.
भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा “बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं. इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है.”
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा “भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है. बचाव कार्य तेजी से हुआ. घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे.”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-215/