Gujarat Exclusive > गुजरात > पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले भूपेंद्र पटेल 1.17 लाख की बढ़त के साथ हासिल की थी कामयाबी

पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले भूपेंद्र पटेल 1.17 लाख की बढ़त के साथ हासिल की थी कामयाबी

0
1091

अहमदाबाद: गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहली बार घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़े थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों पर 1.17 लाख की बढ़त के साथ भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट से चुने गए थे. 2012 में यह सीट पहली बार बनी थी. उसके बाद से आन्नदीबेन पटेल ने इस सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा में पहुंचती थी. लेकिन जब उनको राज्यपाल बना दिया गया उन्होंने अपने सबसे भरोसेमंद आदमी को भूपेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था.

गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? पिछले 24 घंटे से चल रही तमाम तरीकों के अटकलों पर विराम लग गया है. 2022 के चुनाव से पहले अहमदाबाद घाटलोडिया के विधायक भूपेंद्र पटेल को 17वें मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है.

शनिवार को विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद तमाम लोगों का ध्यान इस तरफ था कि किसे नया सीएम बनाया जाएगा. नितिन पटेल, मनसुख मांडविया, सीआर पाटिल, आर.सी. फणदू, प्रफुल पटेल, गोरधन झडफिया के नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा था.

लेकिन आज होने वाली विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था जिसे सभी ने मंजूर कर लिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitin-patel-dream-broken-again/