गांधीनगर: विजय रूपाणी ने शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. कल गांधीनगर के कोबा में मौजूद भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में गुजरात के नए मुख्यमंत्री की घोषणा के लिए भाजपा विधायकों की एक बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की गई.
भाजपा ने अहमदाबाद के घाटलोडिया के विधायक भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री चुना है. भूपेंद्र पटेल सोमवार दोपहर 2.20 बजे 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे.
मिल रही जानकारी के अनुसार आज सिर्फ भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में अमित के साथ 4 राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार कल अमित शाह बीजेपी नेताओं से मिलेंगे और फिर भूपेंद्र सरकार के कैबिनेट पर फैसला लिया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री होंगे या नहीं इससे भी पर्दा उठ जाएगा. हालांकि पाटीदार समुदाय का मुख्यमंत्री होने के बाद डिप्टी सीएम की संभावना से इंकार किया जा रहा है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भाजपा नए मंत्रिमंडल में किसे मैदान में उतारेगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-road-accident-4-killed/