गांधीनगर: गुजरात शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा और आईके जाडेजा की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई है. शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा की कोरोना की रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव आई है.
डॉक्टरों की सलाह के बाद उनको इलाज के लिए यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार अस्पताल में उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है.
इससे पहले राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा सहित कई नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सचिवालय में भी कोरोना का विस्फोट हो चुका है. Bhupendra Singh Chudasama Corona infected
वडोदरा की विधायक मनीषा वकील भी संक्रमित Bhupendra Singh Chudasama Corona infected
वडोदरा की विधायक मनीषा वकील भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. मनीषा ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Bhupendra Singh Chudasama Corona infected
उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण दिखने के बाद RT-PCR करवाया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मनीषा वकील ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना परीक्षण करवाने की अपील की है. Bhupendra Singh Chudasama Corona infected
गौरतलब है कि राज्य में इससे पहले कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, जयेश रादडिया, राघवजी पटेल, सौरभ पटेल, भरूच के विधायक दुष्यंत पटेल सहित नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
राज्य में कोरोना की स्थिति गंभीर Bhupendra Singh Chudasama Corona infected
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3575 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 22 लोगों की मौत भी दर्ज हुई थी. अहमदाबाद-सूरत सहित चार महानगरों में स्थिति गंभीर हो गई है.
अहमदाबाद शहर में एक ही दिन में कोरोना के 804 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. जबकि सूरत शहर में 621 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. Bhupendra Singh Chudasama Corona infected
राजकोट शहर में 395 और वडोदरा शहर में 351 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए. गुजरात में कोरोना शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में अपना कहर बरपा करने लगा है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-lockdown-migrant-laborer/