Gujarat Exclusive > राजनीति > UP, उत्‍तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल और गुजरात में AAP लड़ेगी चुनाव: अरविंद केजरीवाल

UP, उत्‍तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल और गुजरात में AAP लड़ेगी चुनाव: अरविंद केजरीवाल

0
515

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है. Big announcement Delhi CM

केजरीवाल ने दिल्ली में पार्टी की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद ऐलान किया कि उनकी पार्टी आने वाले समय में छह राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में हिस्‍सा लेगी.

यूपी और उत्तराखंड समेत छह राज्यों में AAP लड़ेगी चुनाव Big announcement Delhi CM

दिल्‍ली में आयोजित आम आदमी पार्टी की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी अगले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ेगी.

केजरीवाल आग कहा कि दिसंबर 2020 में ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी.

कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमला  Big announcement Delhi CM

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा कि हमारे देश का किसान बहुत दुखी है. Big announcement Delhi CM

पिछले 25 साल से देश में करीब साढ़े 3 लाख किसानों ने आत्महत्या की. 3 तीन कानून जो आए हैं ये कानून किसानों से उनकी खेती छीनकर पूंजीपतियों को सौंप देंगे.

26 जनवरी को जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था. इसके लिए जो ज़िम्मेदार है उसे सख्त सजा मिलेगी. Big announcement Delhi CM

इस मौके पर केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मनीष सिसोदिया जी को चुनौती दी कि आए और हमारे साथ बहस करे.

जब मनीष जी पहुंचे तो वो भाग खड़े हुए. इन्होंने काम किया ही नहीं. Big announcement Delhi CM

जब मनीष जी स्कूल देखने के लिए गए तो पुलिस ने उन्हें वही रोक लिया इससे पता चलता है कि स्कूल की ज़्यादा हलत खराब है.

जिस स्कूल को उन्हें दिखाने में डर लग रहा वहां हमारे करोड़ो बच्चे पढ़ रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-free-india/