Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कल होने वाली बैठक से पहले किसान नेता का बड़ा बयान, नहीं निकलेगा हल

कल होने वाली बैठक से पहले किसान नेता का बड़ा बयान, नहीं निकलेगा हल

0
477

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर से दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार और बदलाव लाने के मकसद को लेकर कृषि कानून को लागू किया है.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों को व्यापक फायदा होगा. तोमर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहसपूर्वक नए कृषि सुधार कानून बनाए हैं.

सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार किसानों के लिए काफी मददगार साबित होंगे और इनसे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठेगा. मंत्री के दावे के बावजूद किसानों का आंदोलन जारी है.

सरकार के साथ बैठक के बाद भी नहीं निकलनेगा हल

कल दोपहर एक बार फिर किसान संगठन और केंद्रीय मंत्रियों के बीच कृषि कानून को लेकर बैठक आयोजित होने वाली है.

लेकिन बैठक से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कल भी हम सरकार से बात करेंगे लेकिन उम्मीद नहीं है कि कुछ हल निकलेगा.

26 जनवरी को हम दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, सरकार की जहां परेड होती है हम वहां नहीं जाएंगे.

9वें दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा Big announcement farmer leader

बीते दिनों दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किसान नेता और सरकार के बीच नौवें दौर की बातचीत हुई थी. कई घंटों तक चलने वाली इस बैठक में भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया था.

दोनों पक्षों के बीच जारी गतिरोध के बाद अब 19 जनवरी यानी कल दोपहर 12 बजे सरकार और किसानों के बीच फिर बैठक होगी.

बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकेत ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वो कानून को रद्द करने की अपनी मांग पर कायम हैं.

उन्होंने कहा कि 2 ही बिंदु हैं, कृषि के 3 कानून वापस हों और एमएसपी पर बात हो. Big announcement farmer leader

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान और सरकार के बीच ठनी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बावजूद राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसान पिछले 52 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. Big announcement farmer leader

एक तरफ किसान जहां कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार बातचीत के जरिए मामले का कोई बीच का हल निकालने की कोशिश कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tandav-dispute-director-apologizes/